Smritisagar Ras uses in hindi, स्मृतिसागर रस के फायदे और बनाने की विधि

स्मृतिसागर रस के फायदे, घटक द्रव्य, निर्माण विधि, मात्रा और सेवन विधि.

Smritisagar Ras uses in hindi, स्मृतिसागर रस के फायदे और बनाने की विधि

स्मृतिसागर रस के फायदे, घटक द्रव्य, निर्माण विधि, मात्रा और सेवन विधि.

img

स्मृति सागर रस (Smriti Sagar Ras)

 

स्मृतिसागर रस स्मरणशक्ति को बढ़ाने के साथ साथ विभिन्न मानसिक रोगों में उत्तम आयुर्वेदिक दवा का काम भी करता है . Biovatica के इस आर्टिकल में मानसिक व् दिमागी स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद आयुर्वेदिक औषधि स्मृतिसागर रस का सम्पूर्ण विवरण दिया जा रहा है .

Smritisagar Ras

 

स्मृतिसागर रस के घटक द्रव्य (ingredients of Smritisagar ras in hindi) :-

 

कज्जली ( शुद्ध पारा और गंधक ), शुद्ध हरताल , शुद्ध मेनसिल , ताम्रभस्म और स्वर्णमाक्षिक भस्म - सभी 50 -50 ग्राम . बच और ब्राह्मी - 250 -250 ग्राम तथा मालकांगनी तेल 25 ग्राम .

 

स्मृतिसागर रस बनाने की विधि (Smritisagar Ras preparation method in hindi ) :-

 

सर्वप्रथम उपरोक्त वर्णित सभी द्रव्यों को ( बच , ब्राह्मी और मालकांगनी तेल को छोड़कर ) खरल में बारीक़ घोंट लें . फिर उसमे मालकांगनी तेल डालकर अच्छी तरह घुटाई करें . बच और ब्राह्मी को जौकुट कर उसका काढ़ा तैयार करें और घुटाई किये गए द्रव्यों को इस काढ़े की 21भावना दें . इसके बाद 1 - 1 रत्ती की गोलियां बनाकर छाया में सूखा लें .

 

स्मृतिसागर रस मात्रा और सेवन विधि (smritisagar ras quantity and dosage):-

 

स्मृतिसागर रस की 1 -1 गोली दूध के साथ सुबह सेवन करना चाहिए . ब्राह्मी घृत आधा चम्मच दूध में मिलाकर इस दूध के साथ सुबह शाम स्मृति सागर रस की 1 -1 गोली लेने से और अधिक फायदा होता है .

 

स्मृतिसागर रस के फायदे , गुण , उपयोग और स्वास्थ्य लाभ ( Smritisagar Ras benefits in hindi ) :-

 

स्मृतिसागर रस स्मरणशक्ति यानी याददाश्त बढ़ाने वाली उत्तम आयुर्वेदिक दवा है . स्मृतिसागर रस के सेवन से स्नायविक दुर्बलता दूर होती है जिससे कई प्रकार की ममानसिक बिमारियों में लाभ मिलता है . मस्तिष्क की कमजोरी से उत्पन्न होने वाले रोग जैसे बेहोशी , उन्माद या पागलपन , मिर्गी , हिस्टीरिया आदि में स्मृतिसागर रस का प्रयोग अति लाभदायक होता है . स्मृतिसागर रस के सेवन से ज्ञानवाहिनी नाड़ियों को बल और चेतना प्राप्त होती है . स्मृतिसागर रस का उपयोग मानसिक बिमारियों में होता है . किसी किसी व्यक्ति की स्मरणशक्ति स्वस्थ रहते हुए भी कमज़ोर हो जाती है . इस प्रकार याददाश्त को सबल और सचेष्ट बनाने के लिए स्मृतिसागर रस का उपयोग करना लाभदायक होता है .

 

Disease and Ayurveda Home Remedies List