कुमार कल्याण रस की सम्पूर्ण जानकारी (kumar kalyan ras )

Kumar kalyan ras uses in hindi,कुमार कल्याण रस के फायदे और बनाने की विधि

कुमार कल्याण रस की सम्पूर्ण जानकारी (kumar kalyan ras )

Kumar kalyan ras uses in hindi,कुमार कल्याण रस के फायदे और बनाने की विधि

img

कुमार कल्याण रस (kumar kalyan rasa )

kumar kalyan ras

बच्चे अगर निरोग रहें और उन्हें पौष्टिक आहार मिले तो वे उम्र के प्रभाव से किसी पौष्टिक योग यानि टॉनिक का सेवन किये बिना ही स्वस्थ, चुस्त और सुडौल शरीर वाले बने रहते हैं लेकिन जो बच्चे किसी रोग या अन्य कारणों से दुबले पतले व् कमजोर शरीर वाले हों उनके लिए एक हितकारी आयुर्वेदिक योग - कुमार कल्याण रस - के विषय में उपयोगी विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है :-


कुमार कल्याण रस के घटक द्रव्य (ingredients of kumar kalyan ras ) - रस सिंदूर, मोती भस्म, स्वर्ण भस्म, अभ्रक भस्म, लौह भस्म, स्वर्णमाक्षिक भस्म - सभी बराबर बराबर मात्रा में .

कुमार कल्याण रस निर्माण विधि (kumar kalyan ras preparation method ) - सब द्रव्यों को अच्छे से मिला कर घी कुंआर (ग्वारपाठा ) के रस में दिन भर घोटें और आधी आधी रत्ती की गोलियां बना लें.

कुमार कल्याण रस मात्रा और सेवन विधि (kumar kalyan ras quantity and dosage ) - सुबह शाम छोटे शिशु को आधी आधी गोली माता के दूध में पीस कर चटाएं और ऊपर से माता अपना दूध पीला दें. बड़े बच्चों को, १-१ गोली पीस कर शहद में मिला लें और वच (वचा) का एक ग्राम महीन चूर्ण मिला कर, चटाएं व् ऊपर से थोड़ा सा दूध पीला दें. यदि शिशु या बड़े बच्चे की हड्डियां कमज़ोर हों तो इसी खुराक में एक ग्राम प्रवाल पिष्टी मिला लिया करें.

कुमार कल्याण रस के लाभ (advantages and health benefits of kumar kalyan ras ) - या योग यथा नाम तथा गुण, बच्चों के लिए अत्यंत कल्याणकारी है. यह बच्चों के सभी अंग-प्रत्यंगों, जैसे फुफ्फुस, ह्रदय, मस्तिष्क, यकृत, उदर, मूत्रसंस्थान आदि के, विकार नष्ट कर उन्हें स्वस्थ व् बलवान बनता है, शिशु रोग जैसे खांसी, उलटी, दस्त, श्वासकष्ट, दुर्बलता, क्षीणता आदि को नष्ट करने में यह योग अत्यंत उपयोगी है. यह मोतीझरा (टायफोइड) से भी बच्चे की रक्षा करता है. जो बच्चे शीत को सहन नहीं कर पाते और ज़रा ज़रा में सर्दी-खांसी, ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलाइटिस, श्वासरोग आदि के शिकार हो जाते हैं उन्हें वच और सौंठ घिस कर तैयार लेप के साथ शहद में मिला कुमार कल्याण रस, लगभग आधा चम्मच सुबह-शाम बच्चे को चटाने से उत्तम लाभ होता है. यदि अच्छे भले स्वस्थ बच्चे को भी १-२ सप्ताह तक इसका सेवन करा दिया जाये तो उसके शरीर को यह योग और भी पुष्ट व् सुडौल बना देता है. कुमार कल्याण रस इसी नाम से बना बनाया बाजार में मिलता है.