मेदोनिल वटी मोटापे को दूर कर मोटापे के लक्षणों से मुक्ति दिलाने वाली कारगर आयुर्वेदिक दवा है. Biovatica के इस आर्टिकल में मेदोनिल वटी की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है.
सौंठ, पीपल , हरड़, बहेड़ा, आंवला - सभी ५०-५० ग्राम ; चव्य, गोरखमुंडी, चित्रकमूल, नागरमोथा, बायविडंग, पुनर्नवा मंडूर , मजिष्ठा, रास्ना, काली मिर्च - सभी २५-२५ ग्राम तथा सेंधा नमक, योगराज गुग्गुल, त्रयोदशांग गुग्गुल - सभी १०-१० ग्राम।
सभी घटक द्रव्यों को कूट पीस कर बारीक़ चूर्ण कर लें फिर इसमें गुग्गुल मिलाकर अच्छी तरह से घुटाई करके एक जान कर लें। अब इसकी आधा-आधा ग्राम की गोलियां बना लें।
मेदोनिल वटी एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा है जो किसी भी प्रकार के मोटापे को दूर करने में सक्षम होती है। मेदोनिल वटी मेद को जलाती है और पाचन क्रिया को बढ़ाने के साथ नई मेदवृद्धि पर अंकुश लगाती है। मेदवृद्धि और मेदविकृति से मुक्ति दिलाने वाली यह मेदोनिल वटी एक हानिरहित निरापद आयुर्वेदिक औषधि है.